क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ

आज माणिकनगर में प्रतिवार्षिक श्री सिद्धराज माणिकप्रभु क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ हुआ। सुबह ८:३० बजे सिद्धराज क्रिकेट ग्राउंड में श्री आनंदराज जी ने ध्वजारोहण के साथ इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती सुमंगला जागिरदार, श्री अब्दुल रेहमान तथा ग्राम पंचायत अभिवृद्धि अधिकारी श्री हणमंत सहित अनेक क्रीडा प्रेमी लोग क्रीड़ांगण में उपस्थित थे। उद्घाटन के समय बिगुल पर सलामी धुन बजाकर विद्यालय के बैंड पथक ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस प्रतियोगिता में कुल ८ टीम भाग ले रहे हैं। लीग प्रणाली में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मॅच ६ फरवरी को और फाइनल मॅच ७ फरवरी को आयोजित केये जाएंगे। इस वर्ष के टूर्नामेंट में सभी टीम के खिलाडियों के पोशाक रंगीन होने के कारण, मॅच सफेद गेंद से खेले जाएंगे।

प्रत्यक्षरूप से मॅच देखने जो यहॉं नहीं आ सकते उनके लिए cricheroes.in/scorecard इस वेब साइट पर निरंतररूप से स्कोर को उपलब्ध किया जाएगा। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर हम घर बैठे-बैठे मॅच का हाल जान सकते हैं। आज से लेकर कुल ८ दिनों तक आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रीडा उत्सव को देखने के लिए भारी संख्या में खेलप्रमियों की भीड़ माणिकनगर में एकत्रित होने वाली है। माणिक स्पोर्ट्‌स एकॅडमी की ओर से हम सबका स्वागत करते हैं।

https://cricheroes.in/scorecard/1466857/Shri-Siddharaj-Manik-Prabhu-Cricket-Tournament—XII/Manik-Sports-Academy,-Maniknagar-vs-BIDAR-CITY-XI-CRICKET-CLUB-BIDAR

 

श्रीमाणिक पौर्णिमा पर्व संपन्न हुआ

कल दिनांक २८ जनवरी को श्री माणिक पौर्णिमा पर्व का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कोरोना संक्रमण की समस्या के कारण यह कार्यक्रम गत वर्ष के मार्च महीने में स्थगित हुआ था। इस वर्ष की शांकभरी पौर्णिमा के अवसर पर श्रीप्रभु के अनुग्रह से पुनश्च पौर्णिमा पर्व के कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। कल आयोजित सत्संग के कार्यक्रम में श्रीजी ने ‘हिंदू धर्म के १० आदेश’ इस विषय पर व्याख्यान किया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने इस मार्गदर्शन का लाभ लिया। जो भक्तजन इस कार्यक्रम में प्रत्यक्षरूप से उपस्थित नहीं रह सके उनके लिए श्रीजी का यह प्रवचन यूट्यूब पर उपलब्ध है। श्री माणिकप्रभु इस चैनल पर प्रवचन का संपूर्ण वीडियों को देखा जा सकता है। पौर्णिमा का यह कार्यक्रम संयोगवश गुरुवार को ही होने से उपस्थित भक्तजनों को श्रीप्रभु मंदिर में श्रीप्रभु की पूजा तथा महा आरती में भी सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात भंडारखाने में महाप्रसाद का वितरण संपन्न हुआ। हम सभी भक्तजनों को पुनः सूचित करते हैं, कि आने वाले माघ की पौर्णिमा से यह सत्संग का कार्यक्रम माणिकनगर में नियमितरूप से प्रतिमाह आयोजित किया जाएगा। सभी सद्भक्तों से निवेदन है, कि प्रति पौर्णिमा को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रभु दर्शन, महाप्रसाद तथा श्रीजी का अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त कर श्रीकृपा संपादित करें।

माघ मास की अगली पौर्णिमा को ‘श्रीगुरुपौर्णिमा’ का अत्यंत पावन पर्व है। शनिवार २७ फरवरी के दिन संपन्न होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में सबका स्वागत है।

 

 

कर्नाटक ब्राह्मण अभिवृद्धि मंडल की सभा संपन्न

कर्नाटक ब्राह्मण अभिवृद्धि मंडल के अध्यक्ष श्री एच.एस. सच्चिदानंद मूर्ती जी का आज माणिकनगर में प्रभु दर्शनार्थ आगमन हुआ। प्रभु मंदिर में दर्शन एवं आशीर्वचन के पश्चात्‌ मूर्ती जी ने श्री माणिकप्रभु वेद पाठशाला परिसर में जाकर वहॉं उपस्थित विद्यार्थियों एवं अध्यापकों से बात-चीत की। वैदिक परंपरा एवं ब्राह्मण समाज की अभिवृद्धि की दिशा में गत अनेक वर्षों से जो उल्लेखनीय कार्य इस प्रांत में श्री संस्थान ने किया है, मूर्ती जी ने उसकी सराहना की। अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने यह आश्वासन दिया, कि भविष्य में ब्राह्मण अभिवृद्धि मंडल की ओर से विविध प्रकल्पों के माध्यम से संस्थान में चल रहे कार्य को संपूर्ण सहकार्य दिया जाएगा। इस अवसर पर हुमनाबाद ब्राह्मण समाज की ओर से नृसिंह निलय में एक चिंतन बैठक का आयोजन संपन्न हुआ। इस बैठक में उपस्थित जन समूह को मंडल द्वारा संचालित विविध प्रकल्पों की जानकारी दी गई। अध्यक्षजी ने अपने भाषण के दौरान संस्थान के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए अत्यंत संतोष व्यक्त किया। इस सभा में संस्थान के सचिव श्री आनंदराज माणिकप्रभु, ब्राह्मण अभिवृद्धि मंडल के अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद मूर्ती, निदेशक श्री भानुप्रकाश शर्मा, श्री सुब्बराय हेगडे, हुमनाबाद ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश कुलकर्णी, श्री अशोक गोंबी, श्री सुधाकर राव कुलकर्णी, श्री केशवराव तलघटकर सहित भाल्की, हुमनाबाद, राजेश्र्वर, माणिकनगर, चिटगुप्पा, बसवकल्याण तथा आस पास के अनेक स्थानों से ब्राह्मण समाज के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने श्रीजी के दर्शन प्राप्त किए और श्रीजी ने उन्हें श्रीप्रसाद से अनुग्रहित किया। कार्यक्रम के पश्चात्‌ सभी ने भंडारखाना में महाप्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए हम हुमनाबाद ब्रह्मण समाज के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हैं।

माणिकनगर में ह.भ.प श्री गुरुबाबा औसेकर

मंगलवार ५ जनवरी को औसा संस्थान के ह.भ.प. श्री गुरु बाबा महाराज औसेकर प्रभु दर्शनार्थ माणिकनगर पधारे। प्रभु दर्शन के बाद श्रीगुरुबाबा, श्रीजी से मिले। महाराजश्री ने श्रीगुरु बाबा को प्रभु प्रसाद से अनुग्रहित किया। नाथ महाराज संस्थान औसा एवं श्रीप्रभु संस्थान के अत्यंत पुरातन संबंध हैं। श्रीप्रभुचरित्र में भी उल्लेख आया है, कि औसा मठ के तत्कालीन सत्पुरुष चिटगुप्पा में श्रीप्रभु से मिले थे। तब से लेकर श्रीप्रभु संस्थान एवं औसा संस्थान का जो स्नेह संबंध बना हुआ है वह पिछले कुछ वर्षों में अधिक दृढ़ बन चुका है, यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। सन्‌ २०१७ में श्रीगुरुबाबा महाराज ने माणिकनगर में चक्री भजन सेवा की थी और वह कार्यक्रम इतनी अद्भुतरीति से सफल हुआ, कि भक्तगण आज भी उस कार्यक्रम की प्रशंसा करते नहीं थकते। श्रीप्रभु चरणों में हम प्रार्थना करते हैं, कि औसा संस्थान द्वारा लोक हितार्थ संचालित विविध सामाजिक एवं धार्मिक उपक्रामों की उत्तरोत्तर अभिवृद्धि हो और समाज में सर्वत्र शांति-सद्भावना बनी रहे।