श्री रामजन्मभूमी तीर्थक्षेत्र न्यास एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए गए अनुरोध पर प्रभुसंस्थान के सचिव श्री आनंदराज माणिकप्रभु ने आज माणिकनगर की पवित्र मृत्तिका एवं गुरुगंगा-विरजा संगम के पावन जल को परिषद के प्रतिनिधि को सौंपा. दि. 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में होनेवाले प्रस्तावित राममंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर इस जल एवं मृत्तिका का विनियोग मंदिर की नींव में किया जाएगा. श्री माणिकप्रभु संस्थान के प्रसक्त पीठाधिपति श्री सद्गुरु ज्ञानराज माणिकप्रभु महाराज ने मंदिर निर्माणकार्य के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

 

[social_warfare]