आज माणिक पब्लिक स्कूल के संस्थापक दिवस के अवसर पर, शाम 6 बजे प्रभु मंदिर के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वालन के साथ विद्यालय की स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ किया गया। श्रीजी ने अपने करकमलों द्वारा ‘माणिक स्वर्ण ज्योति’ को दीपित कर स्वर्ण जयंती वर्ष के कायक्रमों को चालना प्रदान की। अगले वर्ष की १ फरवरी को माणिक पब्लिक स्कूल की स्थापना को ५० वर्ष पूर्ण होंगे और इस उपलक्ष में अगले वर्ष विद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज शाम के कार्यक्रम की शुरुआत श्री सिद्धराज माणिकप्रभु महाराज की आरती से हुई। विद्यालय के सभी विद्यार्थी, कर्मचारी तथा निमंत्रित अतिथियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात प्रभु मंदिर के प्रांगण में स्कूल बैंड तथा एन.सी.सी. कॅडेट्स के विशेष सलामी के बीच श्रीजी का आगमन हुआ। प्राचार्या महोदया के भाषण के बाद श्रीप्रभु की महा आरती संपन्न हुई और ‘सुवर्ण ज्योति’ को प्रज्ज्वलित कर श्रीजी ने सांकेतिकरूप से स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ किया। इसके बाद उस ज्योति को विशेषरूप से सजाए हुए वाहन में रख कर विद्यालय के सभी विद्यार्थी नगर प्रदक्षिणा करते हुए विद्यालय पहुंचे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सदस्यों के अलावा माणिकनगर के ग्रामवासियों सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने अपने उत्साह एवं उमंग से कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाते हुए सभीको आह्लादित किया। आज अंग्रेजी तिथि के अनुसार श्री सिद्धराज माणिकप्रभु महाराज की जयंती का पर्व होने के कारण इस कार्यक्रम को एक अनुठी शोभा प्रांप्त हुई। माणिक पब्लिक स्कूल ने गत ५० वर्षों में इस प्रांत की सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक उन्नति की दिशा में जो सफलता प्राप्त की है वह सचमुच उल्लेखनीय है। इसीलिए उस महत्‌ अभियान के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर महाराजश्री के स्वर्णिम स्वप्न को साकार करते हुए उनके चरणों में कृतज्ञता अर्पित करने का एक छोटा सा प्रयत्न, यह स्वर्ण जयंती का कार्यक्रम है। प्रतिवर्ष शाला दिवस निमित्त बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन होता था परंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण की कठिनाइयों के कारण विद्यालय परिसर में स्थित प्रार्थना स्थल पर एक सांकेतिक कार्यक्रम के साथ ही औपचारिक रूप से शाला दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस एक वर्ष की अवधि में स्वर्ण जयंती निमित्त माणिक पब्लिक स्कूल द्वारा माणिकनगर में विविध कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। १ फरवरी २०२२ को माणिक पब्लिक स्कूल में स्वर्ण जयंती निमित्त संस्थापक दिवस का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

[social_warfare]