आज दिनांक २७-०७-२०२० को गादी अष्टमी के अवसर पर श्रीजी ने श्री मार्तंड माणिकप्रभु महाराज के समाधि मंदिर में स्थित श्री प्रभु गादी एवं श्रीसमाधि की रुद्राभिषेकयुक्त एवं सहस्रबिल्वार्चनयुक्त महापूजा संपन्न की। इस अवसर पर पारंपरिक सोमवार भजन भी संपन्न हुआ।

आज से 104 वर्ष पूर्व, दिनांक 7 अगस्त 1916 को श्रीमन्मार्तण्ड माणिक प्रभु महाराज को उनके देवघर (पूजाघर) में श्रीप्रभु के सगुण रूप के दर्शन हुए थे। जिस स्थान पर उन्हें दर्शन हुए उसी स्थान पर श्रीजी ने गादी प्रस्थापित की। इस पर्व को प्रतिवर्ष श्रीसंस्थान में ‘गादी अष्टमी’ के नाम से मनाया जाता है।

आज श्रावण सोमवार निमित्त श्री प्रभुसमाधि की रुद्राभिषेकयुक्त एवं सहस्रबिल्वार्चनयुक्त महापूजा भी संपन्न हुई।





[social_warfare]