दिनांक 21 जुलाई 2020 को श्रीजी ने गणपति पूजन कर प्रतिवार्षिक श्रावण मास उत्सव का शुभारंभ किया। नित्य प्रभु समाधि की लघुन्यासपूर्वक रुद्राभिषेकयुक्त तथा सहस्र बिल्वार्चनयुक्त महापूजा, महानैवेद्य, सकलदेवता दर्शन तथा सायंकाल रत्नमाणिक्यसूक्त अभिषेकपूर्वक अष्टोत्तरशत बिल्वार्चनयुक्त प्रदोष पूजा का क्रम विधिवत् प्रारंभ हुआ।
Recent Comments